Saran News: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Tuesday, Dec 17, 2024-05:49 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले की जलालपुर थाना की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया कि थाना गश्ती टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग के क्रम में गश्ती टीम ने मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में  चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार सवार एक व्यक्ति से गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया एवं इस संबंध में कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच एवं प्राप्त आसूचना से ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)/ 338/336(3)/317 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त धुमन कुमार गिरी, को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static