कैमूर जिला मद्रद्यनिषेध टीम द्वारा छापामारी, 450 लीटर अवैध शराब जब्त; अभियुक्त गिरफ्तार

Friday, Dec 13, 2024-10:36 PM (IST)

Kaimur News: कैमूर जिला के मद्रद्यनिषेध विभाग की टीम ने 12 दिसंबर 2024 को प्रभावी कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाना क्षेत्र के साकिन पररी में छापेमारी कर एक मिनी पिकअप वाहन से 450 लीटर अवैध देशी मसालेदार शराब जब्ती की। इस वाहन में खाली कैरेट के आड़ में 50 पेटी शराब (200 मिलीलीटर की 45 बोतल प्रति पेटी) छिपाकर परिवहन किया जा रहा था।

मौके पर वाहन चालक सुनील चैधरी, पिता- रामचन्द्रो चैधरी, निवासी दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर, जिला वाराणसी को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के दौरान वाहन स्वामी और अवैध शराब के परिवहन में शामिल अन्य कारोबारियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static