Bihar के मोतिहारी में 7 करोड़ के ड्रग्स और ब्राउन सुगर बनाने का केमिकल जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार
Friday, Dec 13, 2024-10:56 AM (IST)
Motihari News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने ब्राउन सुगर बनाने का केमिकल एवं सात करोड़ की हेरोइन जब्त कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि जिले के छतौनी थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद से की गई छापेमारी में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों के पास से दो किलोग्राम हीरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब सात करोड़ रुपए आंकी गई है।
वहीं, रामगढ़वा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर बनाने वाले केमिकल के साथ तीन अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान रामगढ़वा निवासी सुमित कुमार उर्फ रूपेश, सर्वेश यादव और रंजरत प्रसाद यादव ,वैशाली जिले के बिहारी गांव निवासी रत्नेश कुमार मिश्र और धर्मवीर कुमार पांडेय के रूप में की गई है। इन तस्करों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नशा के कारोबार को किसी भी स्थिति में चलने नहीं दिया जाएगा। कठोर कार्यवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से सहयोग और सूचना की अपील की और कहा कि प्राप्त सूचनाएं गोपनीय रहेंगी। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में पुलिस की व्यापक कार्रवाई कर विभिन्न मामलों में 276 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान के दौरान 6000 वाहनों की जांच की गईं, 1000 लीटर शराब जब्त किया गया और वाहनों से 12 लाख का जुर्माना वसूला गया है।