Patna News: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, कैमूर में स्टार्टअप अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित
Tuesday, Dec 10, 2024-10:22 PM (IST)
Patna News: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, कैमूर के स्टार्टअप सेल द्वारा बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सहयोग से पहले वर्ष के छात्रों के लिए एक स्टार्टअप अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से बिहार स्टार्टअप नीति 2022 और स्टार्टअप बिहार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर केंद्रित था।
कार्यक्रम में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, कैमूर ने बताया कि बिहार स्टार्टअप नीति 2022 बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य की अर्थव्यवस्था की प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करना और समावेशी विकास प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता कार्यक्रम उद्यमिता के क्षेत्र में भविष्य बनाने हेतु छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा। प्राध्यापक ने आगे कहा कि छात्रों को नौकरी की तलाश करने के बजाय नौकरी देने वाले निर्माता बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने छात्रों के भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया।
स्टार्टअप समन्वयक ने बिहार स्टार्टअप नीति की विस्तृत संरचना पर चर्चा की और इस योजना के तहत फंडिंग प्राप्त करने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन में आयोजित किया गया था साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल के प्रभारी प्राध्यापक को इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए बधाई दी।