Bihar News: गोपालगंज अभियंत्रण महाविद्यालय में "स्टार्टअप कप" कॉम्पटीशन का हुआ आयोजन
Wednesday, Dec 04, 2024-05:51 PM (IST)
पटना: गोपालगंज अभियंत्रण महाविद्यालय में "स्टार्टअप कप" कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को वर्तमान समय में भारत में विकसित हो रहे प्रमुख स्टार्टअप, उनके उद्देश्य और भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा नए स्टार्टअप फाउंडर्स को दिए जाने वाले लाभ एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जीसीई गोपालगंज के स्टार्टअप सेल एवं फैकल्टी इंचार्ज ने किया।