Bihar News: माफियाओं से गिफ्ट लेकर फंसे थानेदार, SP ने जांच और कार्रवाई के दिए आदेश

Sunday, Dec 21, 2025-08:54 AM (IST)

Bihar News: पटना में एक विदाई समारोह को लेकर बिहार पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। बिक्रम थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष विनोद कुमार पर आरोप है कि उन्होंने विदाई कार्यक्रम के दौरान शराब माफिया, बालू माफिया और आपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े लोगों से उपहार स्वीकार किए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पश्चिमी पटना के एसपी भानु प्रताप सिंह ने उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है।

एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट के आधार पर की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बिना विभागीय अनुमति विदाई समारोह आयोजित करना, उसमें भाग लेना और किसी भी प्रकार का गिफ्ट स्वीकार करना पुलिस नियमों का उल्लंघन है। इसी आधार पर संबंधित पदाधिकारी से जवाब मांगा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि विदाई समारोह के दौरान मिले सभी उपहारों का अलग से मूल्यांकन कराया जाएगा। साथ ही सूत्रों के अनुसार, थानाध्यक्ष की संपत्ति की भी जांच कराए जाने की तैयारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं नियमों के विरुद्ध लाभ तो नहीं लिया गया।

जानकारी के मुताबिक तत्कालीन थानाध्यक्ष ने राज्य सरकार की पूर्व स्वीकृति के बिना विदाई समारोह का आयोजन कराया और उसमें स्वयं भी शामिल हुए।विभागीय नियमों के उल्लंघन को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अब उनके जवाब के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई तय की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static