Bihar Teacher Transfer News: शिक्षकों के तबादले पर अहम फैसला, जानें कौन से नए नियम हुए लागू
Monday, Dec 15, 2025-06:07 AM (IST)
Bihar Teacher Transfer News: बिहार शिक्षा विभाग ने अंतर-जिला स्थानांतरण प्राप्त करने वाले हजारों शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर दी है। कुल 27,171 शिक्षकों को उनके नए जिलों में प्रखंड आवंटित कर दिए गए हैं। विभाग के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, इन शिक्षकों का संबंधित प्रखंडों के स्कूलों में तबादला 16 से 31 दिसंबर 2025 के बीच पूरा किया जाएगा। यह प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जा रही है, ताकि नए सत्र से पहले सभी शिक्षक अपनी नई पोस्टिंग पर पहुंच सकें।
विकल्प मांगने की प्रक्रिया: ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर भरे गए पांच-पांच प्रखंड
अंतर-जिला ट्रांसफर पाने वाले शिक्षकों से ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उनके नए जिले में पसंदीदा पांच प्रखंडों का विकल्प मांगा गया था। इसके लिए 24 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक का समय निर्धारित था। प्रखंड आवंटन का काम 10 से 15 दिसंबर के बीच सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। जिन शिक्षकों ने समय पर विकल्प नहीं भरे, उनका जिला आवंटन रद्द कर दिया गया।
प्राथमिकता का स्पष्ट क्राइटेरिया: दिव्यांग महिलाओं को टॉप प्रायोरिटी, फिर आयु और कैटेगरी
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र के निर्देशों के मुताबिक, प्रखंड और स्कूल आवंटन में साफ-सुथरा क्रम अपनाया गया है। अगर किसी प्रखंड में विषयवार सीटें कम हों, तो पहले नियमित शिक्षकों को प्राथमिकता मिली। उसके बाद विशिष्ट शिक्षक और अंत में विद्यालय अध्यापक।
वरीयता सूची में सबसे ऊपर दिव्यांग महिला शिक्षिकाएं रखी गईं, फिर दिव्यांग पुरुष, सामान्य महिलाएं और अंत में सामान्य पुरुष शिक्षक। अधिक उम्र वाले शिक्षकों को भी ऊपरी प्राथमिकता दी गई। स्कूल आवंटन विषय, कक्षा और उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर किया गया है।
कैसे शुरू हुई प्रक्रिया: विधानसभा चुनाव से पहले लिए गए आवेदन
यह पूरी कवायद विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई थी। प्राथमिक से उच्च माध्यमिक तक के शिक्षकों से अंतर-जिला ट्रांसफर के लिए आवेदन मांगे गए थे। कुल 41,684 शिक्षकों ने तीन-तीन जिलों का विकल्प दिया। पहली काउंसलिंग में 24,732 शिक्षकों को पसंदीदा जिला मिला। बाकी से दोबारा विकल्प मांगे गए, जिसमें 9,849 ने आवेदन किया और 2,439 को जिला आवंटित हुआ।
अब इन सभी चरणों के बाद 27,171 शिक्षकों का प्रखंड फाइनल हो चुका है। विभाग का दावा है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित रही। शिक्षकों से अपील है कि वे निर्धारित समय में अपनी नई पोस्टिंग जॉइन करें।

