Bihar News: गंगा पर बन रहे बख्तियारपुर–ताजपुर पुल का सचिव ने किया निरीक्षण, काम में तेजी के दिये निर्देश

Sunday, Dec 21, 2025-09:28 PM (IST)

Bihar News: पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने आज गंगा नदी पर निर्माणाधीन बख्तियारपुर (करजान) ताजपुर (समस्तीपुर) पुल का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान सचिव ने  पटना के करजान (बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन बाईपास) से गंगा नदी के तट जाकर निर्माणाधीन बख्तियापुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्य की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

PunjabKesari

साइट प्लान के माध्यम से सचिव बताया गया कि बख्तियारपुर-ताजपुर ग्रीनफील्ड गंगा पुल परियोजना का निर्माण कार्य लगभग 65 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। सचिव ने निर्माण में आ रही किसी भी बाधा को तत्काल दूर करने तथा कार्य में और तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। करजान तथा ताजपुर के आपस में जुड़ जाने से एन०एच०-31 और एनएच-122 का सीधा संपर्क हो जाएगा और उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार के बीच एक और संपर्कता बनेगी।

पटना जिला में करजान से गंगा पुल तक पहुंच पथ, आर०ओ०बी० तथा अन्य संरचनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। समस्तीपुर के ताजपुर से पटना के बख्तियारपुर तक बन रहे इस गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट के ताजपुर से चकलालशाही तक लगभग 16 किलोमीटर पहुँच पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

PunjabKesari

सचिव ने दो आरओबी के निर्माण में आ रही समस्याओं को रेलवे के सहयोग से जल्द समाधान करने का निदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाकर यह काम जल्द पूर्ण कराएं। सचिव ने एजेंसी को पुल निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण करने का निदेश दिया। साथ ही, मई, 2026 तक परियोजना के पथ का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। 

यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी को सुगम बनाने एवं आमजन के आवागमन को सहज करने में अहम साबित होगा। इस पुल के निर्माण से महात्मा गांधी सेतु एवं राजेंद्र सेतु पर यातायात का बोझ भी कम होगा तथा लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि यह पुल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय की ओर से आवागमन करनेवाले वाहनों का एक वैकल्पिक मार्ग होगा।

PunjabKesari

पथ निर्माण विभाग अन्तर्गत बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा 2875.02 करोड़ रूपये की राशि से करजान (बख्तियारपुर) - ताजपुर (समस्तीपुर) फोरलेन पुल एवं पहुँच पथ परियोजना का निर्माण कराया जा रहा है। यह पथ पटना के करजान (बख्तियारपुर) के समीप नेशनल हाईवे -31 से प्रारंभ होकर समस्तीपुर जिला के ताजपुर तक नेशनल हाईवे -122 को जोड़ता है। इस पथ की कुल लम्बाई 51.26 किलोमीटर है जिसमें गंगा नदी पर पुल की लम्बाई 5.51 किलोमीटर एवं पहुँच पथ की लम्बाई 45.75 किलोमीटर है। निरीक्षण के दौरान विभाग के वरिष्ठ अभियंता एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static