Bihar News: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खगड़िया में रिपोर्ट लेखन पर कार्यशाला आयोजन

Friday, Dec 06, 2024-11:15 PM (IST)

Patna News: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, खगड़िया में बी.टेक के छात्रों के लिए रिपोर्ट लेखन-एम०एस० ऑफिस और लेटेक्स विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यशाला 2 से 7 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का समय प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक निर्धारित है।

संस्थान का उद्देश्य छात्रों को दस्तावेज निर्माण और पेशेवर रिपोर्ट लेखन के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और लेटेक्स (LaTeX) जैसे उपकरणों के उपयोग में दक्ष बनाना है। इसके अतिरिक्त, ओवरलीफ (Overleaf) प्लेटफॉर्म का परिचय भी दिया जा रहा है, जो लेटेक्स आधारित ऑनलाइन सहयोगात्मक लेखन के लिए एक उपयोगी टूल है। कार्यशाला में प्रतिभागियों को व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से दस्तावेज संरचना, प्रारूपण तकनीक और पेशेवर रूप से रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया सिखाई जा रही है।

छात्रों को न केवल तकनीकी कौशल में सुधार का अवसर मिल रहा है, बल्कि उन्हें अपने शैक्षणिक और पेशेवर जीवन में रिपोर्ट लेखन की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने का भी अवसर प्राप्त हो रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है और उनके करियर में तकनीकी और संचार कौशल को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static