Bihar News: छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
Tuesday, Dec 03, 2024-06:13 PM (IST)

पटना: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर 10+2 आवासीय विद्यालय, हथुआ में आज एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आवासित छात्रों के स्वास्थ्य की नियमित देखभाल एवं उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं का आकलन करना था।
वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम ने छात्रों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम ने छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान छात्रों की सामान्य स्वास्थ्य स्थिति, पोषण स्तर एवं अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए। आवश्यकतानुसार छात्रों को निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
शिविर के दौरान विद्यालय के शिक्षकगण एवं प्राचार्य भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि, "इस तरह के चिकित्सा शिविरों से छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, जिससे वे पढ़ाई में और अधिक ध्यान केंद्रित कर पाते हैं।" उन्होंने विभाग एवं चिकित्सा टीम को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar Online Learning License: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, बिहार में बढ़ा ऑनलाइन आवेदन का चलन
