बेतिया के एक मैरिज हॉल के पास पुलिस लिखा स्टीकर वाला वाहन जब्त, एक गिरफ्तार

Wednesday, Dec 11, 2024-01:28 PM (IST)

बेतिया: बिहार में पश्चिम चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक मैरेज हॉल के पास पुलिस लिखे स्टीकर वाले चार पहिया वाहन को पुलिस ने जब्त एक युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है।    

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फर्जी पुलिस संबंधित स्टीकर या बोर्ड लगे वाहन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में सूचना मिली कि बेतिया-अरेराजपथ में बरवत सेना स्थित एक मैरेज हॉल के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी इसके आगे अपराध सूचना विभाग का बोर्ड तथा स्कॉर्पियो के पीछे हिस्से पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है तथा उसपर सवार व्यक्ति शराब के नशे में है।  

नशे की हालत में युवक गिरफ्तार 
सिंह ने बताया कि इस संबंध में गश्ती वाहन को आवश्यक निर्देश देते हुए संभावित ठिकाने पर भेजा गया। जहां गश्ती वाहन पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में युवक गिरफ्तार किया। युवक के विरुद्ध शराब सेवन तथा अपने निजी वाहन पर पुलिस का फर्जी स्टीकर लगाकर गलत नीयत से वहां परिचालन करने को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static