छिनैती की घटना निकली फर्जी, रिपोर्ट लिखाने वाला ही साजिशकर्ता....पुलिस ने किया गिरफ्तार

Thursday, Dec 05, 2024-01:23 PM (IST)

कैमूर: बिहार में कैमूर जिले की पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज कराने एवं पुलिस को गुमराह करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 18 जुलाई को दुर्गावती थाना को वादी चांद थाना क्षेत्र के पहरैचा गांव निवासी सुरज कुमार पासवान के द्वारा एक आवेदन दिया गया था, जिसमे उसके द्वारा बताया गया कि वह डिलेवरी पैकेट देने के लिए दुर्गावती थाना क्षेत्र अंर्तगत जर्नादनपूर (उत्तर टोला) शिपमेंट डिलीवरी के लिए जा रहा था तभी जर्नादनपुर पुल के पास पहुंचते ही तीन लोग दो मोटरसाइकिल से खड़े थे, जो मुझे रोक कर मेरे ऊपर स्प्रे करके मेरे पास से शिपमेंट बैग लेकर भाग गया। जिसके आधार पर दुर्गावती थाना द्वारा कांड सं0-205 / 24, धारा-304 (2) भारतीय न्याय संहित में अज्ञात अपराधकर्मीयों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान प्रारंभ करने पर ज्ञात हुआ कि वादी के पास से ही छीनी गई लैपटॉप बरामद हुआ। वादी से पूछताछ में एक मोबाइल की बरामदगी की गई। वादी द्वारा गुमराह करने, झूठा मुकदमा करने एवं छीनी गई समान खुद रखने के जुर्म में वादी सूरज कुमार पासवान को प्राथमिक अभियुक्त बनाते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static