Bihar Crime News: ड्राइवर को बेहोश कर ट्रक चोरी, बिहार पुलिस की कार्रवाई में 5 आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Dec 21, 2025-10:02 PM (IST)

Bihar Crime News: पूर्वी चंपारण पुलिस को अंतरजिला अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। तकनीकी अनुसंधान और टावर लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी किए गए ट्रक को भागलपुर जिले से बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 5 दिसंबर 2025 को पिपरा थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एनएच किनारे अचेत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। होश में आने के बाद पूछताछ में पता चला कि वह झारखंड के कोडरमा का ट्रक चालक है।

चालक ने बताया कि वह कोयला अनलोड कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद आरोपी उसका ट्रक (JH-12P-2897) लेकर फरार हो गए।

इस घटना के बाद ट्रक मालिक के लिखित आवेदन पर पिपरा थाना में कांड संख्या 535/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर ट्रक की लोकेशन ट्रेस की।

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम को भागलपुर भेजा गया, जहां से चोरी गया ट्रक बरामद कर लिया गया। साथ ही इस कांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और अपराध के नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि अंतरजिला अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static