Bihar Crime: अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधी गिरफ्तार, बैंक लूट की साजिश नाकाम
Thursday, Dec 05, 2024-12:05 PM (IST)
Bihar Crime: बिहार में सारण जिला के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी और उसके साथियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। ये लोग जिले में बैंक लूटने की साजिश रच रहे थे।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को देर शाम को पत्रकार वार्ता में बताया कि चांदमारी गांव में हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों थाना क्षेत्र के मेहियां गांव निवासी सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिह, रितेश कुमार सिंह तथा खलपुरा गांव निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ मनु कुमार को 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 3 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिह पर सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पूर्व में 15 मामले तथा रितेश कुमार सिह पर 04 मामले पूर्व में भी दर्ज कराई गई हैं। इस छापामारी अभियान में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 राजकिशोर सिंह, थाना प्रभारी मुफस्सिल थाना के साथ ही मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम ने भाग लिया है।