Bihar News: सारण में जमीन के अंदर से गांजे की बड़ी खेप बरामद, लाखों रुपए कीमत; एक तस्कर गिरफ्तार

Friday, Dec 06, 2024-08:51 AM (IST)

सारण: सारण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 55 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी कुमार आशीष ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए सारण एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भेल्दी गांव में एक तस्कर मोतिहारी से गांजा बेचने के लिए लाया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर के पीछे एक झोपड़ी में जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए प्लास्टिक के ड्रम से 55 किलोग्राम गांजा  बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नौशाद आलम के रूप में हुई है। पुलिस ने जब नौशाद से पूछताछ की, तो उसने खुलासा किया कि यह गांजा मोतीहारी से लाया गया था और इसे स्थानीय बाजार में बेचने की योजना थी। बरामद गांजे की कीमत बाजार में लगभग दस लाख रुपये से ज्यादा है।

वहीं सारण के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही भेलदी पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static