Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर भागा चालक

Sunday, Dec 21, 2025-05:09 PM (IST)

Bihar News: बिहार में सुपौल जिले के राजेश्वरी थानान्तर्गत पुलिस ने शनिवार देर रात एक चार पहिया वाहन से 783 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। 

जिले के पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी शराब की एक बड़ी खेप चार पहिया वाहन से गुजरने वाली है। प्राप्त गुप सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और इसी दौरान जब एक चार पहिया वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 783 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है।

रात के अंधेरे में वाहन चालक भाग जाने में सफल रहा। पुलिस अधीक्षक शरथ ने कहा है कि पुलिस ने फिलहाल सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static