Bihar CHO Exam: CHO पेपर लीक मामले में 36 आरोपियों को भेजा जेल, 1 से पूछताछ जारी

Wednesday, Dec 04, 2024-08:59 AM (IST)

पटना: बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की परीक्षा का पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की SIT लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। 

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 37 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिसमें अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र के मालिक और कर्मचारी और आईटी प्रबंधक शामिल हैं। इस मामले में पकड़े गए 37 लोगों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से एक से पूछताछ हो रही है, जबकि 36 लोगों को जेल भेज दिया था। गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से कई इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल उपकरण, लैपटॉप, मोबाइल फोन, एटीएम और क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए गए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ईओयू और पटना पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को संयुक्त रूप से पटना के तीन परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की थी। सूत्रों की माने तो परीक्षा पास कराने के नाम पर 4 से 5 लाख रुपए लिए गए थे।

गौरतलब है कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHS) ने पेपर लीक होने की आशंका पर परीक्षा रद्द कर दी थी। समिति ने सोमवार (02 दिसंबर) को प्रेस रिलीज जारी करके इसकी घोषणा की थी। समिति ने कहा था कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static