मद्यनिषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी के आरोप में 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Wednesday, Dec 18, 2024-05:52 PM (IST)

पटना: कैमूर जिले में मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक कार से 1798 पीस कोरेक्स के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान वाहन चालक को मौके पर ही पकड़ा गया। वाहन स्वामी और इस तस्करी में शामिल अन्य कारोबारियों की पहचान की जा रही है।

मधुबनी जिले में मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 अलग-अलग छापेमारी की गई। पहले छापेमारी मे एक घर से 112 केस (1188 लीटर) नेपाली सीएस और 10 केस (66 लीटर) एफएल शराब बरामद की गई। दूसरी कार्रवाई में 2 मोटरसाइकिलों से 20 केस नेपाली सीएस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों छापेमारी में कुल 1254 लीटर अवैध शराब जब्त की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static