रक्सौल से 2.75 करोड़ का विदेशी ई-सिगरेट बरामद, सीमा शुल्क टीम ने की बड़ी कार्रवाई
Monday, Dec 16, 2024-02:32 PM (IST)
मोतिहारी: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से सीमा शुल्क (निवारण) टीम ने पौने तीन करोड़ रुपए के विदेशी इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट जब्त किए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीमा शुल्क (निवारण) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) एवं निवारण रक्सौल के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर रक्सौल रेलवे स्टेशन से विदेशी इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को जब्त किया, जिसका अनुमानित मूल्य पौने तीन करोड़ रूपए है।
चायनीज मूल के ई सिगरेट बरामद
सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक ने बताया कि सीमाशुल्क विभाग द्वारा ई सिगरेट की पूरे देश में एक साथ बरामदगी एवं जब्ती की बसे बड़ी कार्रवाइयों में से यह एक है। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी जब्ती के लिए एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) एवं निवारण रक्सौल के अधिकारी बधाई के पात्र है। बताया कि आईसीपी एवं निवारण रक्सौल के अधिकारियों ने प्राप्त सूचना के आधार पर रक्सौल रेलवे स्टेशन से रविवार की सुबह 8:40 बजे रक्सौल से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस के ब्रेकभान से भेजे जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की एक बड़े खेप की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए कुल 6598 पीस ई सिगरेट जब्त किए गए हैं जो चायनीज मूल के हैं।
जब्त किए गए सिगरेट का मूल्य लगभग 2.75 करोड़ आंकी गई है। जब्ती के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने जब्ती की कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की गई, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को सीमा शुल्कअधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया। फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त सिगरेट कहां से लाया एवं कहां ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।