"ट्यूशन छोड़कर छात्रों को भड़काने वालों पर होगी कार्रवाई", मंत्री नीरज ने नाम लिए बिना खान सर और गुरु रहमान को घेरा

Saturday, Dec 07, 2024-04:15 PM (IST)

पटना: मंत्री नीरज बबलू ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन और लाठी चार्ज पर सबसे बड़ा बयान दिया है। मंत्री नीरज बबलू से पूछा गया कि छात्रों पर लाठी चार्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि सिचुएशन के अनुसार लाठी चार्ज होता है। सरकार छात्र हित में लगी है। वहीं कुछ लोग भड़काने में लगे हुए हैं। मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जो लोग ट्यूशन छोड़कर छात्रों को भड़का रहे हैं उनको चिन्हित कर उन पर कार्रवाई होगी। मंत्री नीरज नीरज बबलू ने प्रसिद्ध शिक्षक खान सर और गुरु रहमान पर कार्रवाई को लेकर बिना नाम लिए बात कही है।

तेजस्वी पर साधा निशाना
साथ ही मंत्री नीरज बबलू ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में छात्र के हित में सरकार काम कर रही है। इससे तेजस्वी यादव को दिल में दर्द हो रहा है कि काम कैसे अच्छा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब बिहार में बाढ़ आता है तो तेजस्वी यादव विदेशी घूमते हैं उनको जनता से कोई मतलब नहीं है।

आयोग ने भी कोचिंग संचालकों और कथित छात्र नेताओं को ठहराया जिम्मेवार
बता दें कि BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना में शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच बीपीएससी ने नॉर्मलाइजेशन लागू होने की खबर का खंडन किया है। साथ ही आयोग ने एक आधिकारिक प्रेस नोट जारी कर कहा कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाए जाने संंबंधी भ्रामक खबर कैसे और कहां से पैदा हुई जबकि नॉर्मलाइजेशन अपनाए जाने संबंधी कोई प्रस्ताव ही नहीं था। आयोग ने कहा कि इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाए जाने संबंधी काल्पनिक अफवाह फैलाने का प्रयास संभवत: कोचिंग संचालकों और कथित छात्र नेताओं द्वारा अभ्यर्थियों को जानबूझकर दिग्भ्रमित करने के उद्देश्य से किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static