पटना का विकास तभी हो पाएगा जब उसके क्षेत्रफल का विस्तार किया जाएगा: मंत्री नितीन नवीन

Saturday, Nov 30, 2024-10:05 AM (IST)

पटना: बिहार के शहरी विकास और आवासीय मंत्री नितीन नवीन ने कहा कि पटना का सतत् विकास तभी हो पाएगा जब उसका क्षेत्रफल का विस्तार किया जाएगा। एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इन्स्टीच्यूट (आद्री) के सेंटर फॉर स्टडीज ऑन इन्वायरमेंट एंड क्लाइमेट (सी.एस.ई.सी.) द्वारा ‘‘अर्बन डेवलपमेंट विथ इम्फेसिस ऑन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट: द केस ऑफ पटना'' नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि और शहरी विकास और आवासीय मंत्री नितीन नवीन ने कहा कि पटना का सतत् विकास तभी हो पाएगा जब उसका क्षेत्रफल का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए नियोजित उपग्रह कस्बों को बनाया जाएगा। ये कस्बे एक रिंग रोड के आसपास स्थित रहेंगे और पटना मेट्रो रेल के द्वारा जुड़े रहेंगे। मेट्रो का पहला फेज अगले वर्ष के 15 अगस्त से शुरू हो रहा हैं।

कार्यशाला की अध्यक्षता आद्री के निदेशक प्रोफेसर अजीत सिन्हा ने की और देश के कई सतत विकास और अपशिष्ठ प्रबंधन के विशेषज्ञो ने इसमें भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static