"सेक्युलरिज्म के नाम पर परिवारवाद बचाने की कोशिश कर रहे तेजस्वी", नेता प्रतिपक्ष के बयान पर BJP का तीखा पलटवार

Thursday, Dec 05, 2024-04:17 PM (IST)

बिहार डेस्क: बिहार की राजनीति में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सेक्युलर कल्चर को बचाने के लिए कुर्बानी देने के बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। भाजपा ने इसे सेक्युलरिज्म के नाम पर पारिवारिक राजनीति को बचाने का प्रयास करार दिया। 

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव का सेक्युलरिज़्म सिर्फ परिवारवाद और वोट बैंक की राजनीति तक सीमित है। बिहार की जनता समझ चुकी है कि यह सेक्युलरिज्म के नाम पर कुर्सी की राजनीति है। कुर्बानी देने की बात करना सिर्फ दिखावा है। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार की जनता के लिए क्या किया है। सेक्युलरिज्म बचाने की बात करने वाले तेजस्वी यादव, क्या यही कुर्बानी है कि वे अपने परिवार की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए जनता को गुमराह करें?"

बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि सेक्युलर कल्चर को बचाने के लिए कुर्बानी भी देंगे। तेजस्वी के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। महागठबंधन और एनडीए के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static