"लापता की तलाश! नाम- तेजस्वी यादव....", BJP ने पोस्टर जारी कर नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना

Wednesday, Dec 17, 2025-11:13 AM (IST)

Bihar Politics: बिहार बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर बीजेपी ने पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव को लापता बताया है।

"लापता की तलाश! नाम- तेजस्वी यादव, पहचान- 9वीं फेल…", 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बिहार बीजेपी ने लिखा कि लापता का तलाश! नाम- तेजस्वी यादव, पहचान- 9वीं फेल, आखिरी बार कब देखा- मीडिया से मुंह छिपाकर भागते हुए।

 

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन ही सदन की कार्यवाही में शामिल रहे और विपक्ष के नेता चुने जाने के बावजूद सेशन की बाकी कार्यवाही में मौजूद नहीं रहे। 1-2 दिसंबर को सदन में हाज़िर रहने के बाद 3 दिसंबर से तेजस्वी यादव से गायब है। उनकी अचानक अनुपस्थिति बिहार की सियायत में चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि, इसके कुछ ही समय बाद परिवार संग उनके विदेश यात्रा पर जाने की खबर सामने आई, वहीं विरोधी दलों के नेताओं द्वारा उन पर जमकर निशाना साधा है। बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल सिर्फ 25 सीटों ही कब्जा कर पाई। वहीं हार के बाद तेजस्वी यादव ने कोई बयान दिया। मीडिया से दूरी बनाकर रखी हुई। हालांकि अभी तक आरजेडी का इस पोस्ट पर कोई रिएक्शन नहीं आया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static