Tejsahwi ने किया परंरपाओं का उल्लंघन! नेता प्रतिपक्ष पर जमकर बरसा सत्ता पक्ष, बिहार में सियासी हलचल तेज

Thursday, Dec 04, 2025-09:44 AM (IST)

Bihar Politics: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन यानी आज बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण हुआ। वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अनुपस्थित रहे। वही इस बात को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर निशाना साधा। चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) और जदयू की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और महनार से विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने जमकर जुबानी हमला बोला है।

JDU ने कसा तंज

जदयू की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और महनार से विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता का यह रवैया “कुछ नया नहीं” है और सदन की कार्यवाही के प्रति उनकी “उदासीनता” के कई उदाहरण उनके “ट्रैक रिकॉर्ड” में मिल जाते हैं। 

कुशवाहा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, “इस बार तो वह किसी तरह नेता प्रतिपक्ष बनने में कामयाब रहे लेकिन अगर उन्होंने अपने तौर-तरीके नहीं सुधारे तो अगली बार स्थिति ऐसी भी हो सकती है कि उनके पास इस पद के लिए जरूरी संख्या बल भी न बचे।” नियमों के अनुसार 243 सदस्यीय विधानसभा में किसी दल के पास कम से कम 10 प्रतिशत यानी 24 सदस्य होने चाहिए, तभी उसके नेता को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल सकता है। 

जदयू प्रवक्ता और विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा, “तेजस्वी यादव कहां गायब हैं? क्या वे किसी मामले में अदालत में पेश होने गए हैं या हालिया चुनाव में मिली करारी हार की शर्म उन्हें घेरे हुए है? उनके परिवार की सुरक्षा में 160 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं, फिर भी वे दिखाई नहीं दे रहे।

नेता प्रतिपक्ष पर जमकर बरसी चिराग की पार्टी

चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) के विधानमंडल दल के नेता राजू तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष के इतने बड़े पद पर हैं लेकिन वह गंभीर नहीं हैं। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है। राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। इस सबके बीच नेता प्रतिपक्ष ही मौजूद नहीं थे। वे नहीं आ कर क्या संदेश देना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static