नितिन नबीन के BJP राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर नित्यानंद राय का बड़ा बयान, बोले- मुझे पूरी उम्मीद है कि...

Monday, Dec 15, 2025-10:35 AM (IST)

Nitin Nabin: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने रविवार को बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन (Nitin Nabin) को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के भारतीय जनता पार्टी के फैसले का स्वागत किया और इसे युवा लीडरशिप में BJP के भरोसे को दिखाया।

"नितिन नवीन बहुत मेहनती लीडर"
नित्यानंद राय ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी की टॉप लीडरशिप को बिहार के एक युवा लीडर पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देता हूं। नितिन नवीन बहुत मेहनती लीडर हैं। बिहार चुनाव में पार्टी की जीत पक्की करने में उनका बड़ा रोल था। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह नए नेशनल वर्किंग BJP प्रेसिडेंट के तौर पर अपनी ड्यूटी पूरी करेंगे। मैं उन्हें नए रोल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।" नवीन के प्रमोशन के साथ, वह BJP के सबसे कम उम्र के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट बन गए हैं। दूसरी नेशनल और रीजनल पार्टियों के बिल्कुल उलट, जिनमें से कई को अभी भी सीनियर लीडर लीड कर रहे हैं। 

जेपी नड्डा की जगह लेंगे जेपी नड्डा 
नितिन नबीन के नियुक्ति को BJP संसदीय बोर्ड ने मंजूरी दी। वह यूनियन मिनिस्टर जेपी नड्डा की जगह लेंगे, जो जनवरी 2020 से BJP के नेशनल प्रेसिडेंट हैं। बिहार से पांच बार MLA रहे नबीन अभी राज्य के पथ निर्माण मंत्री हैं और पहले अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग और लॉ डिपार्टमेंट जैसे डिपार्टमेंट संभाल चुके हैं। BJP के पुराने लीडर नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे नबीन के पास पार्टी में लंबे संगठनात्मक करियर के साथ प्रशासनिक अनुभव भी है। वह भारतीय जनता युवा मोर्चा से करीब से जुड़े रहे हैं, 2008 में नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर और को-इन-चार्ज, 2010 से 2013 के बीच नेशनल जनरल सेक्रेटरी और 2016 से 2019 तक यूथ विंग के बिहार स्टेट प्रेसिडेंट रहे। उन्होंने बिहार के बाहर भी संगठनात्मक की ज़रूरी ज़िम्मेदारियां संभाली हैं, जिसमें सिक्किम के लिए BJP के इलेक्शन इन-चार्ज और ऑर्गनाइज़ेशन इन-चार्ज के तौर पर काम करना शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static