Bettiah News: अवैध खनन पर पुलिस की छापेमारी, जेसीबी एवं ट्रैक्टर के साथ 2 चालकों को किया गिरफ्तार

Friday, Dec 13, 2024-04:26 PM (IST)

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध खनन मामले में छापेमारी कर एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने गुरुवार को यहां बताया कि थेथरी नदी में अवैध खनन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस मामले में इनरवा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर थेथरी नदी से अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन एवं एक ट्रैक्टर को जब्त कर दोनों चालक को गिरफ्तार कर लिया।

सुमन ने बताया कि इस संबंध में इनरवा थाना में जब्त वाहनों के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जेसीबी चालक सुजीत कुमार और ट्रैक्टर चालक शोभित कुमार को जेल भेजा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static