पटना के 'किंग्स ऑफ कालिया' गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार, 2 हथियार और 8 जिंदा करतूत बरामद
Tuesday, Dec 24, 2024-08:36 AM (IST)
पटना: पटना पुलिस ने सोशल मीडिया को अपराध का हथियार बनाने वाले 'किंग्स ऑफ कालिया' गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके 10 सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए कांट्रेक्ट किलिंग और अन्य संगठित अपराधों में संलिप्त है।
दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह गैंग रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा इलाके में शक्ति प्रदर्शन करने की योजना बना रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग के सदस्य फिल्मी गानों पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। जिसका सोशल मीडिया पर गैंग्स ऑफ कालिया का वीडियो भी वायरल हो रहा था जिसका सत्यापन दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक ने किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने यह भी कहा कि उनके कब्जे से 2 देसी कट्टे और आठ जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए। आठ मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि सभी गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच बताई जा रही है। गिरफ्तार लोगों में से कई पर पहले से ही डकैती, हत्या, लूट के आरोप हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुट रही है।