पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसा, मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

Saturday, Dec 21, 2024-01:11 PM (IST)

बिहार डेस्क: बिहार में पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि काठपुल के समीप मिट्टी लदे ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।  मृतकों की पहचान अमौर प्रखंड के धुरवेली पंचायत के वार्ड 16 निवासी मो. सद्दाम और बिशनपुर पंचायत अंतर्गत कासीबाड़ी निवासी सरफराज के रूप में की गयी है। दोनों रिश्ते में भाई थे।

सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतकों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से मौत हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static