Bihar News: मुंबई नौका हादसे में बिहार के एक युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

Friday, Dec 20, 2024-10:52 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: मुंबई में बुधवार को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नीलकमल फेरी नाव के डूबने से 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए थे। इस बोट हादसे में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी क्षेत्र के रहने वाले मो. रेहान की भी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में मातम पसर गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मो. रेहान कुरैशी नगर थाना क्षेत्र की एक कपड़े की दुकान में काम करता था। 11 दिसंबर को वे अपने मालिक के साथ घूमने गया था। दिल्ली में घूमने के बाद सोमवार को वहां से मुंबई गया था, इस बीच घटना घट गई। वहीं नाव हादसे में उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।

बता दें कि महाराष्ट्र में मुंबई तट के नजदीक बुधवार को नौसेना की बोट से एक यात्री नौका टकरा गई। हादसे में तीन नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 101 अन्य लोगों को बचा लिया गया। हादसे के बाद बुधवार की शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवार वालों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायत देने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को पीएम राहत कोष से दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static