बिहार में भयानक सड़क हादसा: नशे में धुत वाहन चालक ने पिकअप वैन से 11 लोगों को रौैंदा, 5 की मौत.....6घायल
Monday, Dec 23, 2024-10:03 AM (IST)
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। इस हादसे में बेकाबू पिकअप वैन ने ग्यारह लोगों को रौंद डाला जिसमें पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि छह अन्य जिन्दगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रहे हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के ढकवा गांव की है। मृतकों की पहचान ढोकवा गांव के 50 वर्षीय ज्योतिष ठाकुर , 45 वर्षीय संयुक्ता देवी, 6 वर्षीय अमरदीप, 11वर्षीय अखिलेश और 11 वर्षीय मनीषा के रूप में हुई है। वहीं, घायलों राजेश मुनि, अभिनंदन मुनि, शालू कुमार, पूनम देवी, ट्विंकल कुमारी और निक्की देवी शामिल हैं। घटना के संबंध में वहां मौजूद लोगों ने बताया वाहन चालक नशे में धुत्त था और गाड़ी इस कदर बेलगाम थी कि यदि जो कोई भी बीच मे रोकने के मकसद से जाता, अपनी जान गँवा बैठता। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले सोनू कुमार पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा गया है। धमदाहा थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों के लिखित आवेदन पर गांव के सोनू कुमार पर मामला दर्ज कर लिया है।