Bihar: वाहन लुटेरा गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा, लूटा गया ट्रक समेत अन्य सामान बरामद

Sunday, Dec 15, 2024-06:41 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने वाहन लुटेरा गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 30 नवंबर को छूरी छपरा में कुछ अपराधकर्मियों द्वारा ट्रक एवं मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके अलावा उन्होंने विशेष जांच दल (एसटीएफ)का गठन अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- एक के राज किशोर सिंह के नेतृत्व में किया था। जांच दल ने पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर लूटा गया ट्रक एवं मोबाइल बरामद किया है।                    

सभी को भेजा गया जेल
डॉ. आशीष ने बताया कि इन सिलसिले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं लूट की घटना में उपयोग किए गए वाहन, अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ 1.5 किलो गांजा भी बरामद किया है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में प्रिंस उर्फ भुवर, अजित सिंह उर्फ राजा, मृत्युंजय सिंह, निखिल कुमार और युवराज कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा, कारतूस, लूटा गया ट्रक समेत अन्य सामान मिले हैं। सभी गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static