Bihar News... व्यवसायी को लूटने के प्रयास में अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोग घायल

Tuesday, Dec 03, 2024-02:28 PM (IST)

Bihar News: बिहार में दरभंगा (Darbhanga) जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर मुहल्ला के फूल वाली गली में अपराधियों ने सोमवार की देर शाम आलू व्यवसायी को लूटने की कोशिश की और अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे पांच लोग घायल हो गए। सभी का इलाज चल रहा है। उधर, बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। 

लोगों ने घेराबंदी कर जमकर की रोड़ेबाजी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आलू व्यवसायी रजत राज बाजार समिति स्थित अपनी प्रतिष्ठान को बंदकर देर शाम अकेले अपने डेढ़ किलोमीटर दूर अपने घर में प्रवेश करने लगे। इसी बीच दो बाइक पर सवार तीन अपराधी उनका पीछा करते हुए पहुंच गए। बाइक से रुपए से भरे झोला लेकर रजत के नीचे उतरते ही तीनों अपराधी उनपर टूट पड़े। हालांकि, रजत ने झोला नहीं छोड़ा। उठा-पटक के बीच रजत की मां पूनम देवी चिल्लाते हुए दौड़ी और अपने पुत्र के हाथ से झोला लेकर सबसे पहले घर में फेंक दी। इसके बाद वह शोर मचाने लगी। इस बीच अपराधियों ने रजत के ऊपर गोली चली दी। जो रजत के पांव को छूते हुए निकल गई। आसपास के लोगों के जुटने पर तीनों अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। हालांकि, लोगों ने घेराबंदी कर जमकर रोड़ेबाजी की। 

बाइक लूटकर फरार हो गए अपराधी 
इसके बावजूद दो अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। जबकि बाइक सवार अपराधी ने गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की। इस दौरान वह गिर गया। इसके बाद उसने अपनी बाइक को छोड़कर पैदल भागने की कोशिश की। इसी बीच मोहल्ले के विनोद महतो के दामाद लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भटियारीसराय निवासी गजेंद्र महतो अचानक अपने ससुराल जाने के लिए गली में प्रवेश किया। जिसे देख अपराधी ने उसके पांव में गोली मार दी और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गया। इस बीच उसकी गोली से कादिराबाद निवासी मो. तुफैल अंसारी घायल हो गया। इसके अतिरिक्त पक्काघाट के बैंड बाजा के कलाकार और एक राहगीर को भी गोली लगी है। 

घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)अमित कुमार के नेतृत्व में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस बीच घटना स्थल से एक बाइक को लावारिस हालत में सड़क के किनारे से बरामद किया गया है जो कहीं और से चोरी की गई है। उधर, घटना स्थल से पुलिस ने अपराधी के छोड़े गए बाइक और पांच खोखा भी जब्त किया है। जांच में बाइक पर अंकित नंबर फर्जी पाया गया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि घटना में तीन लोगों के जख्मी होने की बात सामने आई है। सभी का इलाज चल रहा है। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static