Bihar News: कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा- बिहार में DAP खाद की नहीं होगी कोई कमी
Thursday, Nov 28, 2024-05:37 PM (IST)
पटना: बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने आज विधानसभा में कहा कि राज्य में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं होगी।
'बिहार को एक सप्ताह के भीतर केंद्र से 10 हजार मीट्रिक टन डीएपी मिल जाएगा'
पांडेय ने विधानसभा में गुरुवार को विधायक अजय कुमार के अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि एक लाख 75 हजार मीट्रिक टन डीएपी की आवश्यकता के विरुद्ध वर्तमान में एक लाख 34 हजार मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार को एक सप्ताह के भीतर केंद्र से 10 हजार मीट्रिक टन डीएपी मिल जाएगा। इसलिए, किसानों को खाद की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 77 प्रतिशत डीएपी उपलब्ध है और शेष एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करा दी जाएगी।
सम्राट चौधरी ने वर्ष 2016-22 के लिए सीएजी रिपोर्ट सदन में की पेश
अजय कुमार ने अपने अनुपूरक के माध्यम से सरकार से प्रत्येक जिले में आवश्यकता के अनुसार समय पर डीएपी की उपलब्धता की जानकारी देने को कहा। उन्होंने कालाबाजारी की ओर भी सदन का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया और इसकी कड़ी निगरानी का सुझाव दिया। कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने सवाल किया कि किसानों को जरूरत के मुताबिक और समय पर डीएपी क्यों नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। प्रश्नकाल के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वर्ष 2016-22 के लिए सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश की।