Bihar Teacher News: शिक्षकों के प्रशिक्षण पर ACS सिद्धार्थ के निर्देश- टीचरों की पदस्थापित जिले में ही कराई जाए Training

Wednesday, Dec 04, 2024-02:14 PM (IST)

पटनाः बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ (Dr. S. Siddharth) ने शिक्षकों की सेवाकालीन प्रशिक्षण को लेकर नया फैसला लिया है। इसे लेकर एस. सिद्धार्थ ने राज्य शिक्षा शोष एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को एक पत्र जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण के संबंध में निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जाए:-

1. शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण उनके वर्तमान पदस्थापन के जिला में ही आयोजित कराया जाए।
2. सेवाकालीन प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों को कम-से-कम एक सप्ताह पूर्व सूचना दी जाय।
3. सेवाकालीन प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों का प्रत्येक दिन में तीन बार बायोमेट्रिक attendance कराया जाय। बायोमेट्रिक attendance के आधार पर ही शिक्षकों को सेवाकालीन प्रशिक्षण पूर्ण करने से संबंधित प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाय।

पत्र में आगे लिखा गया है कि अनुरोध है कि शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण के संबंध में उपर्युक्त प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static