अनियंत्रित ट्रक ने बुलेट सवार चाचा और भतीजे को रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत

Sunday, Dec 29, 2024-05:58 PM (IST)

मधेपुरा: बिहार में मधेपुरा जिले मठाही पुलिस शिविर क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में चाचा-भतीजा की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मधेपुरा-सहरसा के बीच राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 107 पर मठाही सबैला के बीच सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बुलेट सवार दो लोगों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  

मठाई ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि मृतक की पहचान सहरसा जिला के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत चकभारो पहाड़पुर वार्ड 5 निवासी फुलेंद्र कुमार सिंह पिता- उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं अभय सिंह के रूप में हुई, दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। शव का पोस्टमाटर्म करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static