उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, आलू लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त, मौके से तस्कर फरार
Saturday, Dec 21, 2024-04:18 PM (IST)
मुज़फ़्फ़रपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद शराब माफिया अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है। वहीं, मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद विभाग की टीम ने मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करके ट्रक से आलू की खेप के अंदर छुपा के लाई जा रही विदेशी शराब को बरामद किया है।
पटना उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि नए साल पर बेचने के लिए पंजाब से शराब बिहार लाई जा रही है। सूचना के आलोक में पटना उत्पाद विभाग की टीम ने मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस के साथ मिलकर मुज़फ़्फ़रपुर के सदर थाना क्षेत्र में दीघरा रेलवे गुमटी के पास नाकाबंदी कर सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एक आलू से भरा हुआ ट्रक रोका गया। वहीं पुलिस को देखकर तस्कर भाग गए। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने ट्रक से 3412 लीटर शराब जब्त की।
नगर थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई ताकि इस धंधे में संलिप्त लोगों को गिरफतार किया जा सके।