Bihar News: किशनगंज में दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से 3 की मौत, एक जख्मी; परिजनों में पसरा मातम

Monday, Dec 23, 2024-08:44 AM (IST)

किशनगंज: बिहार में किशनगंज जिले में रविवार की देर शाम दीवार गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बहादुरगंज थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान मोहम्मद आलम, भरत कुमार और मोहम्मद शाहिद  जबकि घायल की पहचान मो. मुन्ना के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग दीवार के पास पेशाब करने गए थे। रामु अग्रवाल की बॉउंड्री की दीवार गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग सभी को इलाज के लिए बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है

वहीं, सूचना के बाद बहादुरगंज थाने की पुलिस ने अस्पताल परिसर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी  है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static