ईयरफोन लगा कर रेल की पटरी पर चल रहे थे 2 मजदूर, पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से हुई दोनों की दर्दनाक मौत
Saturday, Jan 04, 2025-04:22 PM (IST)
कटिहार: बिहार के कटिहार से दिल को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल सोती पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान गणेश कुमार और कालीचरण के रूप में हुई है, जो सेफ्टी टैंक बनाने का काम करते थे। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों मजदूर काम करने के बाद रेलवे ट्रैक पर चलकर अपने घर वापस आ रहे थे। इस दौरान दोनों मजदूर कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे। जिस कारण उन्हें पीछे से आ रही पैसेंजर ट्रेन का पता नहीं लगा। जिससे दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं, घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई है।