कटिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, हथियार का भय दिखाकर CSP के संचालक से लूटे 7 लाख रुपए
Saturday, Jan 18, 2025-02:38 PM (IST)
कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में बरसोई थाना क्षेत्र के बरसोई-सुधानी रेलवे गुमटी के पास शुक्रवार देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ग्राहक सुविधा केंद्र (सीएसपी) के संचालक से सात लाख रुपये लूट लिए।
बरसोई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इसी थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी सागर तलिक इमादपुर में एसबीआई का सीएसपी चलाता है और शुक्रवार को बरसोई ब्लॉक चौक स्थित एसबीआई शाखा से पांच लाख 50 हजार रुपये की निकासी कर वापस लौट रहा था। उसके थैले में पहले से एक लाख 50 हजार रुपये थे, यानी उसके पास कुल मिलाकर सात लाख रुपये थे।
कुमार ने बताया कि जैसे ही सागर तलिक रुपये लेकर बरसोई-सुधानी रेलवे गुमटी के निकट पहुंचा वैसे ही उसका पहले से पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार दो अपराधी उससे रुपये से भरा थैला छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उससे रुपये लूट कर फ़रार हो गए। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।