कटिहार में गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक
Saturday, Jan 04, 2025-02:34 PM (IST)
कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में एक घर में शुक्रवार को गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। वहीं इस आग लगने से घर में रखे पैसे और सारा सामान जलकर राख हो गया। इधर, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कटिहार जिले के फालका प्रखंड के सालेहपुर पंचायत के वार्ड नंबर-13 की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई। इस आगजनी की घटना में 50,000 रुपये नकद, जरूरी कागजात, अनाज, कपड़े और बर्तन समेत सभी घरेलू सामान जलकर खाक हो गया है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
इसके बाद पीड़ितों ने घटना की जानकारी मुखिया अब्दुल मजीद को दी गई, जिन्होंने तुरंत सीओ सौमी पोद्दार को सूचित किया। सीओ ने पीड़ित परिवार को शीघ्र ही राहत प्रदान करने का आश्वासन दिलाया।