चाय बनाने के दौरान गैस लीक होने से लगी आग, मां-बेटे की झुलसकर दर्दनाक मौत
Sunday, May 25, 2025-11:41 AM (IST)

Bihar News: बिहार में सीवान जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां आग से झुलसकर एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गई। इस घटना के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के आंदर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रही है कि आंदर बाजार स्थित एक घर में शनिवार सुबह चाय बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लग गई। इस घटना में एक महिला और उसके पुत्र की झुलसकर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान सरिता देवी (38) और उसके पुत्र कमल (13) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।