घोघाड़ी नदी में डूबा 6 वर्षीय मासूम, खेलने के दौरान फिसला पांव; बच्चे की दर्दनाक मौत से गहरे सदमे में परिवार
Thursday, Aug 14, 2025-03:55 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र में गुरुवार को नदी में डूब कर एक बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि देवरिया उज्जैन टोला गांव निवासी सुधीर सिंह का पुत्र अभि कुमार सिंह (06) अपने बड़ी बहन के साथ गांव के पास ही घोघाड़ी नदी के समीप गया हुआ था। जहां खेलने के दौरान पांव फिसलने से नदी के गहरे पानी में डूब गया।
सूत्रों ने बताया कि घटना को देख रहे ग्रामीण उसे नदी से निकाल कर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।