साथियों के साथ प्रसाद खाने गया था 12 वर्षीय किशोर, फिर अचानक हो गया लापता..... अब नदी में मिला शव; सदमे में परिवार
Friday, Aug 08, 2025-12:44 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से पिछले रविवार को लापता एक किशोर का शव घोघाड़ी नदी से बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बड़वा घाट गांव निवासी पंकज सिंह का पुत्र अंश कुमार(12) अपने दो अन्य साथियों के साथ प्रसाद खाने के लिए गया हुआ था।जो घर वापस नहीं आया। उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदा होने की थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गुरुवार की देर शाम को स्थानीय ग्रामीणों ने एक शव को नदी में बहता हुआ देखकर इसकी सूचना थाना पुलिस को दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोर की मदद से नदी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान अंश कुमार के रूप में की गयी। शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।