दुष्कर्म के बाद 18 वर्षीय युवती की हत्या! 2 दिन से थी लापता...अब अरहर के खेत में मिला अर्धनग्न शव
Friday, Nov 28, 2025-01:37 PM (IST)
Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर अरहर के खेत में एक लापता युवती का अर्धनग्न शव मिला है। शव मिलने के बाद इलाक में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।
अरहर के खेत में मिला शव
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव की है। मृतका की पहचान बरियारपुर टोला निवासी गुप्तेश्वर सिंह की पुत्री पूजा कुमारी (18) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रा बीते मंगलवार की शाम को शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं गुरूवार की सुबह कुछ महिलाएं शौच के लिए गई हुई थी, तभी अरहर के खेत में युवती का शव देखा। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
गांव में दहशत का माहौल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया।

