BP मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज के 16 विद्यार्थियों का 7 लाख के पैकेज पर इनसाइड सेल स्ट्रेटेजिस्ट पद पर हुआ चयन

Friday, Jan 17, 2025-05:21 PM (IST)

पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित बी. पी. मंडल अभियन्त्रण महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रशिक्षण और नियुक्ति प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट अभियान में रिनेक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सत्र 2021. 25 के 16 विद्यार्थियों का चयन सात लाख के पैकेज पे इनसाइड सेल स्ट्रेटेजिस्ट पद पर चयन हुआ है। विगत दो सप्ताह से लगातार अलग अलग कंपनी प्लेसमेंट ड्राइव चला रही है।

16 छात्रों में असैनिक अभियन्त्रण के ददन कुमारए मोहम्मद इर्शाद, यांत्रिक अभियन्त्रण के नैंसी सिंह, रौशन कुमार, रेहान अहसान, वही इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स अभियन्त्रण के अभिषेक कुमार, श्रेया कुमारी, अफजल अहमदए पुष्पेश कुमारए शालिनी कुमारी, आरती कुमारी, पवन कुमार और कंप्यूटर विज्ञान अभियन्त्रण के शिवराज आनंदए सैय्यद हमीद, आयशा अशरफ, एवं दीपेन्द्र कुमार का चयन हुआ।

रिनेक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा बच्चों का चयन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में सामूहिक चर्चा एवं द्वितीय चरण में साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर चयन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static