राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद स्टार्टअप सेल को मिला बेस्ट स्टार्टअप सेल का अवार्ड

Thursday, Jan 16, 2025-06:42 PM (IST)

पटना: विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद स्टार्टअप सेल को पूरे बिहार में लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बिहार सरकार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा एवं उद्योग विभाग के चीफ सेक्रेटरी बंदना प्रेयशी द्वारा आज बेस्ट स्टार्टअप सेल के अवार्ड से सम्मानित किया गया। उक्त अवार्ड महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल इंचार्ज को सौंपा गया।

ज्ञात हो कि बिहार में कुल 46 स्टार्टअप सेल्स है, जिसमें राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद स्टार्टअप सेल लगातार उधमिता विकास को लेकर अव्वल रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि स्टार्टअप सेल से अबतक कुल सात स्टार्टअप को बिहार सरकार द्वारा सीड फंड प्राप्त हो चुके हैं, सैंकड़ों स्टार्टअप्स एवं कंपनियों के साथ संस्थान ने एमओयू साइन किए हैं, अब हमारी फोकस अधिक से अधिक इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन पर होगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static