छपरा मंडल कारा में अचानक हुई छापेमारी से मचा हड़कंप, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

Saturday, Jul 19, 2025-02:46 PM (IST)

Chapra Jail Raid: बिहार में छपरा मंडल कारा में पुलिस ने आज यानी शनिवार को छापेमारी की। इस छापेमारी से जेल के अंदर हड़कंप मच गया। हालांकि, इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष के नेतृत्व में आज सुबह मंडल कारा में छापेमारी की गई। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान मंडल कारा के सभी 23 वार्ड की तलाशी ली गई। करीब 2 घंटे तक यह छापेमारी चली।

हालांकि, इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। वहीं, इस छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static