वैशाली को मिला केंद्रीय विद्यालय का तोहफा, 4 एकड़ भूमि नि:शुल्क हस्तांतरण

Tuesday, Jul 15, 2025-06:04 PM (IST)

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि वैशाली जिला अंतर्गत हाजीपुर अंचल के मौजा-बड़ी युसुफपुर दिग्धी खुर्द में स्थित 4 एकड़ भूमि केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन को निःशुल्क हस्तांतरण को स्वीकृति प्रदान की गई है।

चौधरी ने कहा कि केद्रीय विद्याल के निर्माण से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर सुलभ होंगे। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह भूमि गंगा परियोजना के तहत पथ निर्माण विभाग, बिहार, पटना द्वारा अर्जित की गई थी। अब इसे 30 वर्षों के लिए नवीकरण विकल्प के साथ एक रुपये के टोकन मूल्य पर केंद्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को लीज पर देने का निर्णय लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि वैशाली के समाहर्त्ता की अनुशंसा पर तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के आयुक्त की सहमति प्राप्त है। इसके अतिरिक्त, शिक्षा विभाग, पथ निर्माण विभाग, वित्त विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार पटना की भी पूर्ण सहमति प्राप्त हो चुकी है।

चौधरी ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। केंद्रीय विद्यालय बनने से न केवल वैशाली जिले के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, बल्कि राज्य में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या भी बढेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static