राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव दिनेश कुमार राय को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, सरकार ने जारी की अधिसूचना
Monday, Jul 14, 2025-07:59 PM (IST)

पटना:बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (भा.प्र.से.) के 2010 बैच के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश कुमार राय को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) प्रदान कर दी है। राय वर्तमान में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना में सचिव पद पर कार्यरत हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, राय द्वारा 13 जून 2025 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया गया था। नियमानुसार, कम से कम तीन माह पूर्व आवेदन देना आवश्यक होता है, लेकिन राज्य सरकार ने यह शर्त अखिल भारतीय सेवाएं (मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति लाभ) नियमावली, 1958 के नियम-16 (2) के तहत क्षमा कर दी है। इसके फलस्वरूप, उन्हें 15 जुलाई 2025 से प्रभावी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान की गई है।
यह निर्णय बिहार के राज्यपाल के आदेश से लिया गया है। अधिसूचना पर सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।
सरकार की ओर से यह अधिसूचना न केवल संबंधित विभागों बल्कि भारत सरकार के कैरियर मैनेजमेंट डिविजन, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और बिहार राजपत्र में प्रकाशनार्थ भी भेजी गई है।
गौरतलब है कि दिनेश कुमार राय ने प्रशासनिक सेवा में रहते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में योगदान दिया है, और अब सेवा से निवृत्त हो रहे हैं।