भीषण सड़क हादसे में 2 राजस्व कर्मियों की मौत, CM नीतीश ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, कहा- घटना अत्यंत दुखद
Sunday, Jan 19, 2025-05:27 PM (IST)
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिला के सिरदला अंचल के राजस्व अधिकारी ओम प्रकाश एवं अंचल नाजिर अनुज कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
बता दें कि बिहार में नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में सिरदला अंचल में कार्यरत दो राजस्व कर्मियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों राजस्वकर्मी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे तभी आगे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिरदला अंचल में अंचल नाजिर के पद पर कार्यरत अनुज कुमार और राजस्वकर्मी ओमप्रकाश के रूप में की गई है।